पुरानी परंपरा का गौरवपूर्ण आयोजन: कपिल देव ने किया दंगल का शुभारंभ
इस अवसर पर दोनों नेताओं ने देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद ललित चौधरी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।;
मुजफ्फरनगर। जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कार्तिक काकरान के पैतृक ग्राम व खतौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजपुर तिलौरा की ऐतिहासिक भूमि पर लगभग 500 वर्षों से चली आ रही परंपरागत "शहीद ललित चौधरी (लांस नायक) विशाल दंगल प्रतियोगिता" का भव्य आयोजन किया गया। इस गौरवशाली परंपरा के अंतर्गत आयोजित दंगल का शुभारंभ प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविंद्र सोम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर दोनों नेताओं ने देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद ललित चौधरी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि "यह दंगल केवल एक पारंपरिक खेल नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत, शौर्यगाथा और शहीदों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक आयोजन से युवाओं में न केवल खेल भावना का विकास होता है, बल्कि राष्ट्रभक्ति और अनुशासन की प्रेरणा भी मिलती है।"
कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए नामचीन पहलवानों ने भाग लिया। अखाड़े में जैसे ही पहलवानों ने जोर आजमाइश शुरू की, पूरा मैदान जयघोष और तालियों की गूंज से गूंज उठा। स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ दूर-दराज से आए दर्शकों ने दंगल का भरपूर आनंद लिया। युवा वर्ग में इस प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।
दंगल आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत पारंपरिक पगड़ी व माल्यार्पण के साथ किया गया। मंच पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और खेलप्रेमियों की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस ऐतिहासिक आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध किया कि राजपुर तिलौरा की मिट्टी न केवल पहलवानों को जन्म देती है, बल्कि शौर्य, परंपरा और देशभक्ति की भावना को भी जीवित रखती है।
इस अवसर पर भाजपा नेता जितेन्द्र कुच्छल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, कमेटी अध्यक्ष रतन पहलवान, दंगल संयोजक कार्तिक काकरान,
चौ नितिन ठेकेदार, चौधरी विनय कुमार चौधरी रविंद्र सिंह पुर्व प्रधान पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह तिलोरासचिन कुमार चौधरी विशाल कुमार धर्मवीर सिंह अशोक आर्य विनीत चौधरी चौधरी भूषण सिंह कालू पहलवान रफेरी देवेंद्र पहलवान, आयुष पहलवान, विजय वर्मा, भोला पहलवान, निर्दोष पहलवान, दीपेश पहलवान आदि मौजूद रहे।