गला दबाकर पुजारी का मर्डर- गमछे से बांधे हाथ पैर- गले में चादर
आवाज लगाते हुए छत पर बने कमरे में पहुंचे लोगों ने देखा तो बेड पर उनकी लाश पड़ी हुई थी,
बदायूं। साईं मंदिर के पुजारी की गला दबाकर हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी सी फैल गई है। मंदिर के कमरे में फर्श पर पड़ी मिली लाश के दोनों पैर गमछे से बंधे हुए थे और गर्दन पर चादर लिपटी हुई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार को कुंवर गांव थाना क्षेत्र के कालिया काजमपुर गांव में 35 वर्षीय मनोज शंखधार की बीती रात गला दबाकर हत्या कर दी गई है। मर्डर की इस वारदात का सोमवार की सवेरे तकरीबन 6:30 बजे उस वक्त पता चला जब पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को मेन गेट खुला हुआ मिला, लेकिन पुजारी कहीं भी नजर नहीं आए।
आवाज लगाते हुए छत पर बने कमरे में पहुंचे लोगों ने देखा तो बेड पर उनकी लाश पड़ी हुई थी, ग्रामीणों ने तुरंत मंदिर कमेटी को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे कमेटी के लोग मनोज को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूचना पर प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर हृदयेश कठेरिया, एसपी सिटी विजेंद्र तिवारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लूट के बाद हत्या का मामला मानते हुए पुलिस ने मंदिर के सामान और भगवान के गहनों की जांच पड़ताल की गई तो इस दौरान चांदी के दो मुकुट गायब पाए गए हैं। एसपी सिटी ने बताया है कि घटना के संबंध में हत्या एवं लूट का मामला दर्ज किया गया है।