चाचा के साथ सुनार की दुकान में चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार

पुलिस ने बताया है कि आरोपी महिला और उसके चाचा के खिलाफ जनपद में चोरी के तकरीबन एक दर्जन मुकदमे दर्ज है।

Update: 2025-11-17 11:47 GMT

शामली। सुनार की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है, बिजनौर की रहने वाली यह महिला अपने चाचा के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थी।

सोमवार को शामली जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने शहर के सर्राफा कारोबारी की दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए जनपद बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पक्का बाग पहाड़ी दरवाजा इलाके में रहने वाली रोशन उर्फ पोपल पत्नी हाजी फुरकान को गिरफ्तार किया है।

अरेस्ट की गई महिला से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली यह महिला अपने चाचा के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थी।

पुलिस ने अरेस्ट की गई महिला के कब्जे से सोने की एक चैन और एक सिंगल कान का कुंडल पीस बरामद किया है। पुलिस फरार हुए चाचा की तलाश में तेजी के साथ जुट गई है।

पुलिस ने बताया है कि आरोपी महिला और उसके चाचा के खिलाफ जनपद में चोरी के तकरीबन एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। दोनों मिलकर सुनारों की दुकानों को अपना निशाना बनाते थे।Full View

Similar News