पुलिस कर्मी पर चाकू से हमला-भीड़ को भी चाकू से डराया
इसी दौरान युवक ने चाकू निकाल लिया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पर प्रहार कर दिया
चेन्नई। स्वर्गवासा पर्व के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात की गई पुलिस पर एक युवक ने चाकू से हमला बोल दिया। इस दौरान युवक ने भीड़ में मौजूद लोगों पर भी चाकू से हमला करने की कोशिश की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर युवक को काबू में कर पकड़ लिया।
तमिलनाडु के तिरुप्पुर जनपद के तिरुप्पुर में आयोजित स्वर्गवासा पर्व के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात की गई पुलिस के साथ नशे में टल्ली युवक की बहस हो गई।
इसी दौरान युवक ने चाकू निकाल लिया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पर प्रहार कर दिया। पुलिस कर्मी ने किसी तरह अपनी बेल्ट के माध्यम से खुद का बचाव कर लिया।
आरोपी युवक हाथ में चाकू लेकर पुलिसकर्मी और वहां पर मौजूद लोगों को धमकाने लगा। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी रामकृष्ण के साथ बहस कर रहे युवक को जब पकड़ने की कोशिश की गई तो वह हाथ में चाकू लेकर पुलिसकर्मी की तरफ दौड़ा।
पुलिसकर्मी ने पीछे हटते हुए अपनी बेल्ट से खुद का बचाव कर लिया। इसी दौरान मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने तुरंत युवक को पकड़ लिया और उसे थाने ले गए।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक ने खुद को तंजावुर का रहने वाला होना बताया है।