साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों पर पुलिस का शिकंजा- 3 अरेस्ट
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट की रोकथाम हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जाती है।;
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना ककरौली पुलिस द्वारा साजिश के तहत साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने के उद्देश्य से पाकिस्तान की वीडियो को जनपद मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 3 मोबाईल फोन बरामद की।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट की रोकथाम हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जाती है। इसी क्रम में सोशल मीडिया मानिट्रिंग के माध्यम से थाना ककरौली पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ककरौली के कुछ व्यक्ति ककरौली “युवा एकता व्हाटसएप ग्रुप” पर एक लोमहर्षक, खतरनाक एवं सनसनीखेज, वीडियो और आडियो वायरल कर रहे है, जिसमें एक घर में महिला व छोटे-छोटे बच्चों की लाश खून में लथपथ पडी हुई है। साथ ही एक आडियो डाली जा रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि यह वीडियो जनपद मुरादाबाद के ग्रांम मंसूरपुर थारक नंगला के पास की है, जहाँ बजरंग दल के कुछ लोग मुस्लिम घरों में घुसकर लोगों को काट रहे है, उनकी हत्या कर रहे है, किसी को नहीं छोड रहे है, छोटे हो बडे हों, महिला हो, बच्चो हों, उस आडियो में यह भी बोला जा रहा है कि इस प्रकार कई गाँव में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा मुसलमानों की हत्या की जा रही है और इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर वायरल करने की अपील की जा रही है। इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना ककरौली पुलिस की एक टीम गठित की गयी और अफवाह फैलाकर जनपद, राज्य व देश में साम्प्रदायिक नफरत व हिंसा करवाने की घोर आपराधिक योजना बनाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की गयी। खतरनाक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एवं देश में पूर्वनियोजित साम्प्रदायिक हिंसा व अशांति फैलाने के लिए साजिश की जा रही थी, जिससे अराजकता का माहौल हो सकता था जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.07.2025 को व्हाटसएप ग्रुप में भ्रामक आडियो व वीडियो डालने वाले 03 अभियुक्तगण को थाना ककरौली व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था तथा इस सम्बन्ध में थाना ककरौली पर मु0अ0सं0- 111 /2025 अन्तर्गत धारा 55/61(2)/ 103(2)/ 113(3)/ 147/152/196/197/299/351(3)/ 353(2) बीएनएस, 13 UAPA Act 1967, 67 आईटी एक्ट व 7 सीएल एक्ट पंजीकृत किया गया था।
थाना ककरौली पुलिस द्वारा खतरनाक उद्देश्यों की पूर्ती के लिये साजिश के तहत उक्त वीडियो व आडियो को विभिन्न ग्रुपों में प्रसारित करने वाले अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु भी लगातार प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में दिनांक 23.07.2025 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में संचालित व्हाटसएप ग्रुप “UMMATI GROUP” में तथा पूर्व में प्रकाश में आये व्हाटसएप ग्रुपों में उक्त वीडियो व आडियो प्रसारित करने वाले 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया था।
इसी क्रम में आज दिनांक 25.07.2025 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा “भाई-चारा ग्रुप और वार्ड मेंबर न्यूज ग्रुप” में शेयर करने वाले ग्रुप एडमीन अभियुक्त नवाब राणा को नावला कट के पास से, “लाइफ ब्यूटीफुल नमक ग्रुप व मलिक ग्रुप” में शेयर करने वाले अभियुक्त अयूब को मौ0 ईदगाह कालोनी कंकडखेडा, मेरठ से तथा सलीम को रोडवेज बस स्टैण्ड मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 03 मोबाईल फोन बरामद किये गये है। अरेस्ट किए गए आरोपियों का नाम नवाब राणा पुत्र नफीस निवासी चतेला थाना तितावी, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 25 वर्ष, अयूब पुत्र यासीन निवासी ग्राम पथौली थाना सरूरपुर, मेरठ उम्र करीब 29 वर्ष, सलीम पुत्र अल्लाहबंदा निवासी छपरौली चुंगी किदवई नगर, बड़ौत उम्र करीब 52 वर्ष है।