पुलिस और श्रम विभाग की टीम ने सात बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

संबंधित बालकों के परिजनों को चेतावनी देते हुए संबंधित प्रतिष्ठान मालिकों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।;

Update: 2025-07-10 15:13 GMT

फिरोजाबाद। जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना टीम और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न प्रतिष्ठानों में काम कर रहे बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेशन रोड पर पुलिस टीम और श्रम विभाग के प्रवर्तन अधिकारी विवेक कुमार त्रिवेदी के निर्देशन में कई प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए काम कर रहे सात बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है। संबंधित बालकों के परिजनों को चेतावनी देते हुए संबंधित प्रतिष्ठान मालिकों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News