ओवैसी को रावण बताने वाले का यू टर्न-जाहिद ने माफी मांगी- पुलिस को..
प्रदर्शन के बाद सांसद ओवैसी को रावण बताने वाले व्यक्ति ने यू टर्न लेते हुए माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि वह भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करेगा।
प्रयागराज। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर पार्टी के सांसद के खिलाफ की गई आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के बाद सांसद ओवैसी को रावण बताने वाले व्यक्ति ने यू टर्न लेते हुए माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि वह भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करेगा।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सुप्रीमो एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी को रावण दर्शाते हुए फोटो वायरल किये जाने से बुरी तरह भडके पार्टी कार्यकर्ताओं ने करेली थाने का घेराव कर फोटो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की डिमांड की।
महानगर अध्यक्ष अफसर मोहम्मद की अगुवाई में थाने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी को दिए ज्ञापन में आरोपी मोहम्मद जाहिद के खिलाफ शब्द कार्रवाई की मांग की। पार्टी का आरोप था कि जाहिद ने दशहरा पर ओवैसी को रावण के रूप में दर्शाते हुए फोटोशॉप किया है और लोगों से उनके पुतले का दहन करने की अपील की है।
घेराव और विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया, जहां पूछताछ के दौरान मोहम्मद जाहिद ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखित रूप से माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि वह भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करेगा।