बम बनाते समय जोरदार ब्लास्ट- एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलसा- तीन अरेस्ट
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
कोलकाता। बम बनाते समय हुए जोरदार धमाके की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हो गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बम बनाने के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जनपद में हुए बम विस्फोट की जानकारी देते हुए पुलिस की ओर से बताया गया है कि रविवार की रात मुर्शिदाबाद जनपद के रानी नगर इलाके में देसी बम बनाते समय जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिससे बम बना रहा एक व्यक्ति धमाके की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस दौरान मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि घायल हुए व्यक्ति के अलावा हिरासत में लिए गए तीनों लोग देसी बम बना रहे थे, इस दौरान जोरदार ब्लास्ट हो गया।