बॉयफ्रेंड के साथ शादी कराकर पति ने पाया पत्नी से छुटकारा-बोला और..

बताया जा रहा है कि बेरोजगार शिव शंकर के साथ उमा शुरू से ही शादी के लिए तैयार नहीं थी,

Update: 2025-09-15 09:44 GMT

अमेठी। बॉयफ्रेंड के साथ शादी कराते हुए पति ने अपनी पत्नी से छुटकारा पा लिया है, पत्नी के अफेयर का पता चलते ही पति ने उसके प्रेमी को शादी के लिए राजी किया और मंदिर में शादी करा दी।

जनपद अमेठी के कमरौली के दीना का पुरवा सिंदुरवा गांव में रहने वाले 25 वर्षीय शिव शंकर की शादी 2 मार्च 2025 को रानीगंज उत्तर गांव की रहने वाली 22 वर्षीय उमा प्रजापति के साथ हुई थी।

बताया जा रहा है कि बेरोजगार शिव शंकर के साथ उमा शुरू से ही शादी के लिए तैयार नहीं थी, फिर भी शादी के 15 दिन बाद जब उमा अपने मायके चली गई तो कुछ दिनों बाद शिव शंकर उसे विदा कर कर वापस ले आया।

लेकिन बार-बार वह मायके पहुंच जाती थी, इसे लेकर ससुराल के लोगों को चिंता हुई। छानबीन किए जाने पर पता चला कि उमा का गांव के ही किसी युवक के साथ अफेयर चल रहा है और वह फोन पर अभी भी उसी के साथ बात करती है।


शिव शंकर ने पूरी बातें उमा को बताते हुए जब उससे सच जानने की कोशिश की तो उसने कुछ नहीं बताया। सच्चाई जानने के लिए शिव शंकर उमा के मायके पहुंचा, जहां ग्रामीणों के जरिए उसे अपनी पत्नी के किसी के साथ अफेयर का पता चला।

समझाने के बाद भी जब उमा नहीं मानी तो शिव शंकर ने उसकी शादी उसके प्रेमी के साथ करने का फैसला लिया, परंतु शिव शंकर के घर वाले इसके लिए तैयार नहीं थे।

इसके बाद वह उमा के घर गया और दोनों परिवारों को राजी करने के बाद वह उमा के बॉयफ्रेंड विशाल से मिला, पहले तो वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ वह केवल ऊपरी तौर पर उमा के साथ गुलछर्रे उड़ाना चाहता था।

बाद में शिव शंकर ने तीनों परिवारों के लोगों को गांव के मंदिर में बुलाया और पंडित, जयमाला, मंगलसूत्र तथा सिंदूर एवं अन्य चीजों का इंतजाम किया। दोपहर के समय उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी विशाल की शादी संपन्न कराई। तीनों परिवार इस पल के साक्षी बने।Full View

Similar News