सर्राफ से लूट मामला-SSP ने घटनास्थल का निरीक्षण कर टीम से ली..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लूट की घटना के अनावरण के लिए गठित की गई टीमों से अभी तक किए गए प्रयासों की प्रगति की समीक्षा की।
बुढ़ाना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बीते दिन सर्राफ के साथ अंजाम दी गई लूट की घटना के सिलसिले में कस्बे में पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और लूट के खुलासे के लिए गठित की गई पुलिस टीमों से अभी तक हासिल की गई प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कस्बे में पहुंचकर पुलिस टीमों के साथ रविवार को सर्राफ शिवम् के साथ अंजाम दी गई लूट की घटना के संबंध में घटना स्थल पर पहुंच कर वहां का बारीकी के साथ निरीक्षण किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लूट की घटना के अनावरण के लिए गठित की गई टीमों से अभी तक किए गए प्रयासों की प्रगति की समीक्षा की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गठित की गई सर्विलांस, एसओजी एवं थाना बुढ़ाना की संयुक्त पुलिस टीमों को सभी बिंदुओं पर गहराई के साथ जांच करते हुए लूट की घटना के शीघ्र अनावरण एवं बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कस्बा व थाना बुढ़ाना निवासी शिवम वर्मा से रविवार को दुकान पर जाते समय तीन बदमाशों ने हथियारों से आतंकित कर उनसे एक बैग जिसमें सोने चांदी के आभूषण, ₹4000 की नगदी तथा मोबाइल फोन था, उसे छीनकर फरार हो गए थे। इस संबंध में थाना बुढ़ाना पर कठोर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था और घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण के लिए पुलिस की टीम में गठित की गई थी।