पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बजाया लठ-महिला के पैर में फ्रैक्चर

इस दौरान एक महिला अभ्यर्थी के पैर में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस वालों ने अभ्यर्थियों को तिरंगे लगे पाइप से पीटा।

Update: 2025-09-15 10:29 GMT

पटना। दरोगा और सिपाही की भर्ती में पारदर्शिता की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए उनके ऊपर जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान एक महिला अभ्यर्थी के पैर में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस वालों ने अभ्यर्थियों को तिरंगे लगे पाइप से पीटा।

सोमवार को अपने हाथों में तिरंगा लेकर बिहार की राजधानी पटना में इकट्ठा हुए दरोगा एवं सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने के लिए निकले थे।


नारेबाजी करते हुए जेपी गोलंबर पर लगी बैरिंकेडिंग को तोड़कर डाक बंगला चौराहे पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने जब इस दौरान अभ्यर्थियों को रोका तो वह बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ गए।


थाना कोतवाली के पास पहले से फील्डिंग सजाकर बैठी पुलिस ने सीएम हाउस की तरफ बढ़ रहे अभ्यर्थियों को एक बार फिर से रोक दिया। जब अभ्यर्थी नहीं रुके तो पुलिस ने लाठियां उठाकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर भांजनी शुरू कर दी, जिससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात हो गए।

अभ्यर्थियों ने कहा कि चाहे जान से मार दीजिए लेकिन हम यहां से हटने वाले नहीं है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे शिक्षक रोशन आनंद को पुलिस ने हिरासत में लेकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। जिससे अभ्यर्थी बुरी तरह से बिगड़ गए और उन्होंने पुलिस की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और उसके सामने बैठ गए।

मामला शांत कराने के लिए बैक फुट पर आई पुलिस ने हिरासत में लिए गए रोशन आनंद को छोड़ दिया। अपराहन तकरीबन 3:00 बजे सवेरे से बवाल काट रहे अभ्यर्थियों ने जब अपने प्रदर्शन को खत्म किया तो पुलिस ने भारी राहत की सांस ली।Full View

Similar News