गैंगस्टर्स एवं गुर्गो के 25 ठिकानों पर पुलिस के छापों से मचा हड़कंप

जानकारी मिल रही है कि अभी तक की गई छापामार कार्रवाई में गैंगस्टर्स एवं उनके गुर्गों से मर्सिडीज़ और ऑडी जैसी कई लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई है।

Update: 2025-09-15 09:10 GMT

नई दिल्ली। पुलिस द्वारा राजधानी दिल्ली और हरियाणा समेत पूरे एनसीआर में गैंगस्टर्स तथा उनके गुर्गों के 25 ठिकानों पर सवेरे के समय की गई छापामार कार्यवाही से अपराध जगत के जरिए अपनी रोजी रोटी चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। 25 टीमों के साथ 380 पुलिस कर्मियों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सोमवार को दिल्ली पुलिस की 25 टीमों में शामिल 380 पुलिस कर्मियों द्वारा राजधानी दिल्ली और हरियाणा समेत पूरे एनसीआर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के अंतर्गत गैंगस्टरै एवं उनके गुर्गों के 25 ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की ओर से सवेरे छापामार कार्यवाही शुरू की गई है।

जानकारी मिल रही है कि अभी तक की गई छापामार कार्रवाई में गैंगस्टर्स एवं उनके गुर्गों से मर्सिडीज़ और ऑडी जैसी कई लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई है।

बड़ी मात्रा में नगदी बरामद होने की भी जानकारी मिल रही है। पुलिस की रेड के दौरान गैंगस्टर के ठिकानों से लग्जरी घड़ियां और 40 लाख से ज्यादा नगदी भी बरामद हुई है। पुलिस को रेड के दौरान कुछ हथियार भी हाथ लगे हैं।Full View

Similar News