पेड़ से लटके व्यक्ति को देख इलाके में फैली सनसनी- गले में लगा हुआ था..

मामले की जानकारी मिलते ही अनेक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

Update: 2025-09-15 08:06 GMT

बिजनौर। नदी के पास खड़े पेड़ से एक व्यक्ति की लाश को लटकें देखकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के नगीना रोड स्थित छोरियां नदी के पास सवेरे के समय राहगीरों ने पेड़ से एक व्यक्ति की लाश लटके हुए देखा। मामले की जानकारी मिलते ही अनेक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की, फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही पूरी की।

मृतक व्यक्ति की उम्र तकरीबन 35 वर्ष होना मानी गई है। शव के गले में फंदा लगा हुआ था और मृतक के पैर जमीन से टिके हुए और घुटने मुड़े हुए थे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या का मामला है या कुछ और। मरने वाले की भी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया है कि पेड़ पर लटके शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।Full View

Similar News