हथियार तस्करी का खुलासा- हथियारों के जखीरा के साथ तीन तस्कर...
तीन तस्करों को हथियारों एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने हथियार तस्कर गैंग का खुलासा करते हुए तीन तस्करों को हथियारों एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद की शाहपुर थाना पुलिस ने एसपी देहात आदित्य बंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहित चौधरी के नेतृत्व में हथियार तस्कर गैंग का खुलासा करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य इलाके से होकर हथियारों की बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं।
थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने अपनी टीम के साथ तुरंत चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। 25 वर्षीय राजेश उर्फ राजा, 28 वर्षीय विकास कुमार और 32 वर्षीय मोहनलाल के कब्जे से पांच .32 बोर की पिस्टल, 315 बोर के 9 तमंचे, .32 बोर की एक मस्कट तथा 312 बोर के एक तमंचे के अलावा 200 जिंदा कारतूस जप्त किए गए हैं। इन हथियारों का बाजार मूल्य लाखों रुपए होना आंका गया है।
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मीडिया कर्मियों को बताया है कि अवैध असलहा तस्करी अपराध का प्रमुख स्रोत है और हमारी पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए हथियार तस्करों के इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए हथियारों एवं कारतूस के जखीरा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।