सवारियों को लेकर जा रही बस में लगी भयंकर आग- तीन बच्चों समेत 15....

देखते ही देखते आग ने सवारियों से भरी पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

Update: 2025-10-14 12:27 GMT

जैसलमेर। सवारियां लेकर जोधपुर जा रही बस अचानक से आग का गोला बन गई। बस में लगी आग में झुलस कर घायल हुए तीन बच्चों एवं चार महिलाओं समेत 15 यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए।

मंगलवार को अपराहन तकरीबन 3:00 बजे 57 यात्रियों को लेकर निजी बस जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। जैसलमेर से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर रास्ते में स्थित थईयात गांव के पास पहुंचते ही अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा।


देखते ही देखते आग ने सवारियों से भरी पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस में लगी आग इतनी भयंकर थी कि उससे उठ रही लपटें और धुआं काफी ऊंचाई तक जाता दिखाई दे रहा था। हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दमकल तथा पुलिस विभाग को सूचना देते हुए राहत कार्य शुरू कर दिए।

झुलसे यात्रियों को तीन एंबुलेंस की सहायता से जैसलमेर के जवाहर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। सवारियों से भरी बस में आग लगने की इस घटना में तीन बच्चों एवं चार महिलाओं समेत 15 लोग झुलस गए हैं। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।Full View

Tags:    

Similar News