अब संभल में 30 साल पुरानी मस्जिद पर चला बुलडोजर- दो थानों की पुलिस..
मस्जिद पार्क की 262 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए बनाई गई थी।
संभल। श्री कल्कि धाम से अवैध निर्माण के रूप में सटी 30 साल पुरानी मस्जिद पर बुलडोजर चलाते हुए उसे जमींदोज कर दिया गया है। बुलडोजर कार्यवाही के लिए मौके पर दो थानों की पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया था।
मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत श्री कल्कि धाम मंदिर से सटी 30 साल पुरानी मस्जिद को बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया गया है। तकरीबन 1 घंटे तक चली बुलडोजर कार्रवाई के अंतर्गत ध्वस्त की गई मस्जिद पार्क की 262 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए बनाई गई थी।
बुलडोजर कार्यवाही को अंजाम देने से पूर्व 20 दिन पहले तहसीलदार की ओर से बेदखली का आदेश जारी किया गया था। थाना ऐंचौड़ा के कंबोह में सैदनगली मनौटा गांव में हुई कार्यवाही के दौरान किसी तरह का विरोध नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए दो थानों की पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी तैनात की गई थी।
लेकिन कार्यवाही के दौरान लोगों की ओर से किसी तरह का विरोध होता नजर नहीं आया है।