मोबाइल देख रहा होटल मालिक अचानक से कुर्सी से फिसला और थोड़ी ही देर में..

मोबाइल फोन देख रहे होटल मालिक की जान सभी के सामने देखते ही देखते शरीर से निकलकर चली गई

Update: 2025-12-13 14:38 GMT

नारनौल। कुर्सी पर बैठकर मोबाइल फोन देख रहे होटल मालिक की जान सभी के सामने देखते ही देखते शरीर से निकलकर चली गई। अचानक से बैठे-बैठे कुर्सी से गिरे होटल मालिक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

 शनिवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जनपद के नारनौल के कनीना होटल का मालिक गांव गहाड़ा निवासी सुनील शर्मा कुर्सी पर बैठे हुए मोबाइल फोन में व्यस्त थे। झूलते झूलते अचानक होटल मालिक कुर्सी से नीचे गिरा। काफी देर बाद जब होटल स्टाफ को मलिक के नीचे गिरने का पता चला तो वह तुरंत उसे उठाकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने होटल मालिक को मृत घोषित कर दिया है।

 डॉक्टरों के मुताबिक होटल मालिक की मौत हार्ट फेल होने की वजह से हुई है, मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल मालिक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News