महिंद्रा XUV में लगी आग- डीजल टैंक में ब्लास्ट- दो लोगों की..
हथिनीकुंड बैराज पर पहुंचते ही सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनसे गाड़ी रूकवाई और बताया कि बोनट के अंदर से धुआं निकल रहा है।
यमुनानगर। हथिनीकुंड बैराज पर हुए हादसे में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों की महिंद्र एक्सयूवी गाड़ी में आग लग गई। इसके बाद जोर का धमाका हुआ। जलती गाड़ी के बोनट से धुआं उठते देख बाइक सवार ने ड्राइवर को अलर्ट किया, जिसके चलते ड्राइवर और उसकी भाभी समय रहते गाड़ी से उतर गए और उनकी जान बच गई।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के गांव पिठलोकर का रहने वाला तैयब अपनी भाभी नसीमा के साथ महिंद्रा 300 एक्सयूवी गाड़ी में सवार होकर हरियाणा के गांव माली माजरा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था।
यमुना नदी पर बने हथिनीकुंड बैराज पर पहुंचते ही सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनसे गाड़ी रूकवाई और बताया कि बोनट के अंदर से धुआं निकल रहा है।
धुआं निकलते देखा तैयब ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और भाभी के साथ खुद भी तुरंत गाड़ी से उतर गया। बाइक सवार युवक ने जैसे ही बोनट खोला वैसे ही गाड़ी से आग का गुब्बार निकला, जिससे आसपास के लोग फूर्ति दिखाते हुए दूर हट गए ।
इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और उसकी आवाज से लोग बुरी तरह से दहल गए। पुल के ऊपर गाड़ी जलती देखकर दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची हरियाणा और यूपी की पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी। यूपी के मिर्जापुर से दमकल की गाड़ी पहले पहुंच गई, जबकि हरियाणा की गाड़ी तकरीबन ढाई घंटे बाद 12:00 बजे पहुंची।
यूपी की दमकल गाड़ी ने कार में लगी आग को बुझा दिया, लेकिन जब तक आज बुझी उस वक्त तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।