7 करोड़ की डकैती- पुलिस कांस्टेबल समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस अन्य पैसों की बरामदगी के लिए तेजी के साथ दौड़ धूप कर रही है। उन्होंने बताया है
बेंगलुरु। एटीएम कैश वैन से की गई तकरीबन 7 करोड रुपए की डकैती के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक कांस्टेबल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट के करोड़ों रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं।
शनिवार को पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह के मुताबिक बेंगलुरु में हुई एटीएम कैश वैन से 7 करोड़ 11 लाख रुपए की डकैती के मामले की गुत्थी को पुलिस ने दौड़-धूप करते हुए सुलझा लिया गया है।
उन्होंने बताया है कि पुलिस ने करोड़ों रुपए की डकैती की वारदात में शामिल एक पुलिस कांस्टेबल के अलावा एटीएम कैश वैन का संचालन करने वाली एजेंसी सीएमएस के पूर्व कर्मचारी और कैश गाड़ी के इंचार्ज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि अरेस्ट किए गए पुलिस कांस्टेबल समेत तीनों आरोपियों के कब्जे से अभी तक 5 करोड़ 76 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस अन्य पैसों की बरामदगी के लिए तेजी के साथ दौड़ धूप कर रही है। उन्होंने बताया है कि आरोपियों से पूछताछ का सिलसिला अभी चल रहा है।