नए गृहमंत्री को एनकाउंटर का तोहफा- हत्यारोपी को लगी गोली

एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश को बेगूसराय के सिविल अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-11-22 09:59 GMT

पटना। नई सरकार के गठन के साथ ही एक्शन में आई पुलिस ने हत्यारोपी को एनकाउंटर में घायल कर अरेस्ट किया है। आरोपी पुलिस के ऊपर गोली चल रहा था। आरोपी के कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार और नगदी भी बरामद की गई है।


बेगूसराय जनपद के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के गांव शालिग्राम और मल्हीपुर के पास बीती रात एसटीएफ और जनपद पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हुए एनकाउंटर में राजकिशोर राय का 27 वर्षीय बेटा शिवदत्त राय पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है।


तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव के रहने वाले राजकिशोर राय के बेटे शिवदत्त राय से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और नगदी भी बरामद की है। एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश को बेगूसराय के सिविल अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस फिलहाल अस्पताल में एडमिट कराए गए बदमाश की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है।Full View

Similar News