घरों में घुसा पानी और ताश के पत्तों की तरह ऐसे ढह गया तीन मंजिला मकान

पहाड़ी पर बना तीन मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह ढहकर जमीन पर आ गिरा।;

Update: 2025-08-25 06:19 GMT

शिमला। पूरी रात से हो रही बारिश ने जगह-जगह परेशानी के हालात खड़े कर दिए हैं। बीती रात सीजन की पहली बर्फबारी के बीच बारिश का पानी कई घरों में घुस गया, इससे लोगों के घर और किसानों की जमीन जलमग्न हो गई है। धर्मशाला में पहाड़ी पर बना तीन मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह ढहकर जमीन पर आ गिरा।


सोमवार को भी हिमाचल प्रदेश में रात भर से हो रही बारिश का सिलसिला जारी है, इससे सड़क और रास्तों की स्थिति को देखते हुए प्रशासन की ओर से राज्य के आठ जनपदों कांगड़ा, ऊना, चंबा, हमीरपुर, सोलन, बिलासपुर, कुल्लू, लाहौल स्पीति और मंडी में स्कूल कॉलेज की छुट्टी कर दी गई है। लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रा में बीती रात सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।

कांगड़ा के इंदौरा में बारिश का पानी कई लोगों के घरों में घुस गया है। उधर किसानों की जमीन भी बारिश के पानी से पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। इंदौरा में भारी बारिश की वजह से ऐसे हालात उत्पन्न हुए कि पानी में गाड़ियां तैरने लगी।


धर्मशाला से सटे सुधेड क्षेत्र में बीती शाम को पहाड़ी पर बना तीन मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह भरभराकर ढह गया है। इस बीच चंबा जनपद के भरमौर की सेहली पंचायत में आज सवेरे पहाड़ी से हुए भारी लैंड स्लाइड से एक घर को नुकसान पहुंचा है।

शिमला के आईएसबीटी के समीप पांजडी में एक बहु मंजिला मकान के आगे सिक्योरिटी के लिए बनाई गई दीवार गिर गई है, जिससे मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है।Full View

Tags:    

Similar News