SSP ने शुरू की ओवरहालिंग- थानेदार व चौकी प्रभारी किये..

अभी तक रेलवे रोड थाने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर क्राइम महावीर सिंह संभालते हुए आ रहे थे।

Update: 2025-11-17 12:02 GMT

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने थानों की ओवरहालिंग शुरू करते हुए कई थानेदारों एवं चौकी प्रभारियों का तबादला करते हुए उन्हें इधर से उधर कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा की ओर से जनपद के पुलिस विभाग में किए गए फेर बदल के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक खरखौदा धीरज सिंह को यहां से हटाकर SSP ने अब उन्हें रेलवे रोड थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। अभी तक रेलवे रोड थाने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर क्राइम महावीर सिंह संभालते हुए आ रहे थे।

थाना मेडिकल को भी नया प्रभारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अब यहां पर थाना सरूरपुर के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की थाना अध्यक्ष के रूप में तैनाती की है। महिला इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह पर भरोसा जताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अब उन्हें इस थाने का प्रभारी बना दिया है, जहां वह अभी तक इंस्पेक्टर क्राइम की जिम्मेदारी संभालती हुई आ रही थी।

इनके अलावा विशेष प्रकोष्ठ के प्रभारी राजपाल सिंह को एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक खरखौदा, लोहिया नगर थाने के वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर सुधीर सिंह को प्रभारी थाना परीक्षितगढ़ बनाया है।

लापरवाही के कारण सस्पेंड किए गए सदर बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेश कुमार शर्मा के स्थान पर अब प्रभारी निरीक्षक परीक्षितगढ़ विजय कुमार राय को सदर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

गंगानगर थाने में पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र को भेजा गया है, सब इंस्पेक्टर शहजाद मलिक की तैनाती साइबर थाने में की गई है।

प्रभारी चौकी साइफन थाना किठौर उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को एसएसआई लोहिया नगर थाना बनाया गया है। प्रभारी चौकी फूलबाग उप निरीक्षक महेश कुमार को चौकी प्रभारी काली नदी थाना भावनपुर नियुक्त किया गया है।

थाना खरखौदा से उप निरीक्षक गौरव सिंह को चौकी प्रभारी लावड़ थाना इंचौली, थाना मेडिकल से उप निरीक्षक संदीप कुमार को चौकी प्रभारी सठला थाना मवाना, प्रभारी चौकी सठला उप निरीक्षक धीरेंद्र उपाध्याय को चौकी प्रभारी कीर्ति पैलेस थाना मेडिकल, एसएसआई लिसाड़ीगेट उप निरीक्षक महेश कुमार को प्रभारी चौकी साइफन किठौर बनाया गया है।Full View

Similar News