चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस- थानेदार एवं दरोगा इधर से उधर

तबादला किए गए अधिकारियों में तीन इंस्पेक्टर तथा एक सब इंस्पेक्टर शामिल है।

Update: 2025-11-16 11:36 GMT

भदोही। पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत चार पुलिस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया गया है, तबादला किए गए अधिकारियों में तीन इंस्पेक्टर तथा एक सब इंस्पेक्टर शामिल है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने जनपद में शांति और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत चार पुलिस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले कर दिए गए हैं।

कप्तान की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर रामसरीख गौतम को औराई से हटाकर अब चौरी थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। चौरी थाने के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह को यहां से हटाकर एसपी द्वारा अब उन्हें सुरियावां थाने के प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

थाना ज्ञानपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का यहां से तबादला कर अब उन्हें औराई थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। इन तीनों के अलावा सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव को सुरियावां से हटाकर अब ज्ञानपुर में थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।Full View

Similar News