काम की बात- नेग को लेकर किन्नर करें परेशान तो इस नंबर पर करें डायल
अर्धनग्न हो जाता है तो तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पर दें।;
वाराणसी। घर के अंदर शादी होने अथवा बच्चा पैदा होने पर बधाई मांगने के लिए पहुंचने वाले किन्नरों द्वारा नेग के नाम पर आतंक मचाने पर डायल 112 पर कॉल करके अब आप पुलिस की मदद ले सकते हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से वाराणसी शहर के विभिन्न इलाकों में जगह-जगह पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं।
इन पोस्टरों में पुरुष से किन्नर बने चार लोगों की तस्वीर जारी करते हुए इनसे सावधान रहने की अपील की गई है। वाराणसी में इन दिनों किन्नरों के विभिन्न गुटों में आए दिन हो रही मारपीट को लेकर कहा जा रहा है कि सर्जरी करा कर पुरुष से किन्नर बने लोगों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। जिसके चलते नेग मांगने के दौरान लोगों की इज्जत सरेराह चौराहे पर उतारी जा रही है।
प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए पोस्टरों में आम जनमानस से अपील की गई है कि शादी होने पर अगर किन्नर आपके घर आते हैं तो उन्हें ₹1100 और बच्चा पैदा होने पर ₹500 ही बतौर नेग दें।
अगर कोई किन्नर आपके घर पर आकर अधिक पैसों की डिमांड करता है, अपशब्द बोलता है या अर्धनग्न हो जाता है तो तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पर दें।