नवजात लेकर जा रही एंबुलेंस में आग- पिता डॉक्टर नर्स व बच्चे की मौत

हादसा होते ही चारों तरफ बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। एंबुलेंस में आग लगने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को वहीं पर खड़ी कर दिया।

Update: 2025-11-18 07:13 GMT

गांधीनगर। 1 दिन के नवजात को लेकर जा रही एंबुलेंस अचानक से आग का गोला बन गई, इस हादसे में डॉक्टर, नर्स, नवजात शिशु और उसके पिता की मौत हो गई है, एंबुलेंस ड्राइवर तथा मृतक के एक रिश्तेदार को बचा लिया गया है।

मंगलवार को गुजरात के महिसागर जनपद के लुणावाडा निवासी जिग्नेश भाई महेश भाई मोची के 1 दिन के नवजात बच्चे को ट्रीटमेंट के लिए मोडासा से एंबुलेंस के माध्यम से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था।

इसी दौरान मोडासा की रणसैयद चौकड़ी के पास अहमदाबाद के ऑरेंज अस्पताल की एंबुलेंस में आग लग गई। हादसा होते ही चारों तरफ बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। एंबुलेंस में आग लगने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को वहीं पर खड़ी कर दिया।


इस हादसे में 24 वर्षीय अंकित भाई ठाकोर, 40 वर्षीय गौतम कुमार मोजी और 60 वर्षीय गीताबेन मोची मामूली रूप से झुलस गए, जबकि एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टर, नर्स और नवजात शिशु के साथ उसके पिता की जलकर मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से फायर कर्मियों ने एंबुलेंस में लगी आग पर काबू पाया है। घटना के संबंध में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।Full View

Similar News