अल्टीमेटम भेजकर दिल्ली की चार अदालतों को उड़ाने की धमकी
जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने अदालतों में पहुंचकर जांच पड़ताल का काम शुरू कर दिया।
नई दिल्ली। राजधानी के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके की जांच के बीच अब दिल्ली की चार अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई है। जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने अदालतों में पहुंचकर जांच पड़ताल का काम शुरू कर दिया।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट और रोहिणी कोर्ट समेत चार अदालतों को धमकी भरी काॅल भेज कर अदालतों में बम धमाके की वार्निंग दी गई है।
मिल रही खबरों में दावा किया जा रहा है कि राजधानी की चार अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी भरे यह ईमेल जैश ए मोहम्मद नाम की मेल आईडी से भेजे गए हैं। मामला सामने आने के बाद सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने चारों अदालतों कैंपस को खाली कराने के बाद उनकी गहनता के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बम स्क्वायड भी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर अदालतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है।