पीपीएस अधिकारियों के तबादले- एक का स्थानांतरण निरस्त
आलोक कुमार जायसवाल का स्थानांतरण कैंसिल कर दिया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पुलिस विभाग में चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। एक अफसर का स्थानांतरण निरस्त भी किया गया है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पुलिस विभाग में चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत स्थानांतरित किए गए पीपीएस अधिकारियों की सूची के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से अपर पुलिस अधीक्षक जनपद फतेहगढ़ के पद पर किया गया आलोक कुमार जायसवाल का स्थानांतरण कैंसिल कर दिया गया है।
इनके अलावा पीपीएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वितीय को उपसेना नायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ से तबादला कर अब उन्हें जनपद फतेहगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर से अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के पद पर स्थानांतरणाधीन पीपीएस अधिकारी जितेंद्र कुमार प्रथम को अब 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में उपसेना नायक बनाया गया है।