चौक बाजार में हंगामा- दरोगा को गालियों से नवाजा- सिपाही की फाडी वर्दी

पुलिस टीम में शामिल दरोगा और सिपाही ने जब हंगामा काट रहे नशे में धुत्त युवक को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया तो

Update: 2025-11-09 07:15 GMT

शामली। युवक ने चौक बाजार में हंगामा करते हुए समझाने के लिए पहुंचे दरोगा को जमकर गालियां बकी और एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने हंगामा काट रहे युवकों काबू में कर उसे हिरासत में लिया और थाने ले गई।

रविवार को जनपद के कैराना कोतवाल समय पाल अत्री द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि शनिवार की देर रात कस्बे के चौक बाजार में किसी मामूली कहासुनी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम से युवक भिड़ गया था।

पुलिस टीम में शामिल दरोगा और सिपाही ने जब हंगामा काट रहे नशे में धुत्त युवक को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया तो वह पुलिस के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उलझ गया। इस दौरान युवक ने सिपाही की वर्दी फाड़ दी।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने हंगामा काट रहे युवकों काबू में कर उसे हिरासत में लिया और उसे थाने ले आई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अरेस्ट किए गए युवक के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने, मारपीट और अभद्र व्यवहार करने सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उधर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।Full View

Similar News