बेटे को जहर देने के बाद मां ने खुद भी गटका- गंभीर हालत में हायर सेंटर
दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा जब तत्काल पुलिस को सूचना दी गई तो गांव में पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में मां बेटे को अस्पताल पहुंचाया।
बिजनौर। 7 साल के बेटे को जहर देने के बाद मां खुद भी खा लिया, गंभीर हालत के चलते अस्पताल में एडमिट कराए गए मां बेटे को हायर सेंटर रेफर किया गया है। महिला की मौत हो गई है, जबकि बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
रविवार को जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के मोडिया गांव में रहने वाले मोनू की 25 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी ने अपने सात वर्षीय बेटे वासु के साथ खुद भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा जब तत्काल पुलिस को सूचना दी गई तो गांव में पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में मां बेटे को अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, रास्ते में लक्ष्मी की मौत हो गई, जबकि 7 साल के बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
शुरुआती जांच में इस घटना के पीछे घरेलू कलह होने की आशंका जताई गई है, मिल रही खबरों के मुताबिक महिला के पति मोनू की तकरीबन 8 महीने पहले पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी। उसके बाद लक्ष्मी अपने सास ससुर तथा अपने दो बेटों तथा एक लड़की के साथ गांव में रह रही थी।