फिर सुर्खियों में ममता का बंगाल-4 साल की बच्ची से बलात्कार-नाली में...

परिजनों को जब बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने इसकी खोजबीन शुरू की, काफी दौड़-धूप के बाद मासूम नाली के पास खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली।

Update: 2025-11-09 12:03 GMT

कोलकाता। बलात्कार के मामलों को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से रेप की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। दादी के पास सो रही 4 साल की बच्ची को उठाकर दरिंदों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बच्ची को नाली में फेंक दिया।

पश्चिम बंगाल के हुगली जनपद के तारकेश्वर में अपनी दादी के पास रेलवे शैड में सो रही 4 साल की बच्ची को दरिंदों ने मच्छरदानी काटकर उठा लिया और अपने साथ ले जाकर आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। हवस शांत होने के बाद आरोपियों ने बच्ची को नाली में फेंक दिया और फरार हो गए।


परिजनों को जब बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने इसकी खोजबीन शुरू की, काफी दौड़-धूप के बाद मासूम नाली के पास खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली। बच्ची के गालों पर दांतों से काटने के निशान थे।

बलात्कार का शिकार हुई बंजारा समुदाय की बच्ची को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, बाद में बच्ची चंदन नगर सब डिवीजन हॉस्पिटल में रेफर कर दी गई है, जहां उसकी कंडीशन सीरियस होना बताई जा रही है। आपराधिक मामलों को रोकने में पहले से ही नाकामयाब रही पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच जारी है।Full View

Similar News