यूनिवर्सिटी के सामने MBA छात्रा को मारी गोली-सिरफिरे ने खुद भी जान दी
दिनदहाड़े छात्रा को गोली मारने की घटना होते की इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया,
झांसी। यूनिवर्सिटी के सामने दिनदहाड़े अंजाम दी गई घटना में सिरफिरे युवक ने एमबीए की स्टूडेंट को गोली मार दी। लहूलुहान होकर सड़क पर गिरी छात्रा को देखकर युवक ने अपनी कनपटी पर तमंचा सटाकर जब ट्रिगर दबाया तो गोली कनपटी को चीरते हुए आर पार हो गई। अस्पताल में एडमिट लड़की की कंडीशन सीरियस होना बताई जा रही है।
रविवार को झांसी में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने जब रोजाना की तरह लोगों की आवाजाही चल रही थी तो ललितपुर में शहर कोतवाली क्षेत्र के तालाब पुरा मोहल्ले की रहने वाली 22 वर्षीय कृतिका पुत्री गौरी शंकर चौबे जो बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी, उसे लड़की के मोहल्ले में ही रहने वाले 25 साल के मनीष साहू पुत्र बिहारी लाल ने गोली मार दी।
दिनदहाड़े छात्रा को गोली मारने की घटना होते की इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया, जब तक आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचते उससे पहले ही सिरफिरे युवक ने अपनी कनपटी से तमंचा सटाकर उसका ट्रिगर दबा दिया। तमंचे से निकली गोली युवक के कनपटी से आर पार निकल गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत एक ऑटो रोका और लहू लुहान पड़ी स्टूडेंट को मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा स्टूडेंट का इलाज किया जा रहा है। छात्रा की हालत सीरियस बताई जा रही है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर आसपास मौजूद लोगों से मामले को लेकर जानकारी हासिल की है। पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।