बेकाबू पिकअप खाई में गिरी- 4 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत- बहन के घर..

पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;

Update: 2025-05-07 10:52 GMT

राजसमंद। बहन के घर मायरा लेकर जा रहे परिवार के लोगों से भरी पिकअप बेकाबू होने के बाद तकरीबन 20 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार के बीच इस दुर्घटना में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए 15 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाली में मारवाड़ के बोरीमादा सारण गांव का रहने वाला परिवार अपनी बहन के घर मायरा लेकर राजसमंद के भीम क्षेत्र के दर्रा गांव में जा रहा था। परिवार के तकरीबन 35 लोग दो पिकअप गाड़ियों में सवार होकर मायरा देने के लिए जा रहे थे।

भीम थाना क्षेत्र के टिबाणा और थानेटा गांव के समीप इन लोगों की गाड़ियां पहुंची इसी दौरान बेकाबू हुई एक पिकअप अनियंत्रित होकर तकरीबन 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से पिकअप के साथ खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला।

उस समय तक इस हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। घायल हुए 15 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News