बारिश होने पर नीचे आए मामा भांजे की 5 मिनट के अंदर मौत
पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;
अलीगढ़। छत पर सो रहे मामा भांजे बारिश होने पर जब नीचे आए तो एक के बाद एक दोनों को पेट दर्द हुआ, जब तक दोनों को अस्पताल ले जाया गया, उस समय तक दोनों की मौत हो गई। दोहरी मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
अलीगढ़ जनपद के लोधा थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में रहने वाले 34 वर्षीय सलीम ने अपने सात वर्षीय भांजे सुफियान के साथ बुधवार की रात खाना खाया था। इसके बाद दोनों टहलते रहे, फिर छत पर सोने के लिए चले गए।
तकरीबन दो घंटे तक मोबाइल चलाने के बाद दोनों को नींद आ गई। थोड़ी देर बाद जब बारिश होने लगी तो सलीम ने बराबर में सो रहे सुफियान को उठाया।
बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 5:00 बजे छत से नीचे उतरकर आए सलीम के पेट में दर्द होने लगा। थोड़ी देर बाद ही सुफियान ने भी पेट में दर्द होने की शिकायत की।
थोड़ी देर बाद ही दोनों बुरी तरह दर्द से बेहाल होकर कर्राहने लगे, परिजनों को जब मामा भांजे को पेट दर्द की जानकारी हुई तो वह उन्हें लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां इलाज के दौरान पहले मामा सलीम की मौत हो गई और उसके 5 मिनट बाद भांजे सुफियान में भी दम तोड़ दिया।
दोहरी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।