सड़क दुघर्टना में दो लोगों की हुई मौत, इतने लोग गंभीर रूप से घायल
मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पायी है।;
नैनीताल, उत्तराखंड में नैनीताल जिले के कालाढूंगी में शुक्रवार रात को भयानक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकलुवा वन निगम के डिपो के पास तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकरा गयीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक में आग लग गई और दो बाइक सवार आग की चपेट आ गये।
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। दुर्घटनास्थल पर आग की लपटें उठने लगीं।
दोनों घायलों को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पायी है।