हाई सिक्योरिटी जोन से हथियार एवं कारतूत चोरी कर भागे दो भाई गिरफ्तार

घटना को अंजाम देते समय एक भाई बाहर इंतजार कर रहा था, जबकि दूसरा सामान चुरा कर लाया था।

Update: 2025-09-11 07:05 GMT

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के हाई सिक्योरिटी जोन से दो राइफल तथा जिंदा कारतूस चोरी कर भागे दो सगे भाइयों को तेलंगाना के नक्सली इलाके से गिरफ्तार किया गया है। घटना को अंजाम देते समय एक भाई बाहर इंतजार कर रहा था, जबकि दूसरा सामान चुरा कर लाया था।

बृहस्पतिवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तेलंगाना के नक्सली इलाके से राकेश और उमेश नामक युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों भाइयों ने मुंबई के हाई सिक्युरिटी जोन से दो राइफल तथा 40 कारतूस चोरी किए थे।

डीसीपी क्राइम ब्रांच राजतिलक रोशन के मुताबिक 6 सितंबर को मुंबई के कफ परेड पुलिस स्टेशन में चोरी के इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया था कि एक आरोपी ने राइफल और कारतूस चोरी किए थे जबकि घटना के वक्त दूसरा भाई बाहर इंतजार कर रहा था, चोरी के बाद दोनों भाई ट्रेन में सवार होकर तेलंगाना भाग गए थे।

इस हाई प्रोफाइल मामले के खुलासे के लिए पुलिस की विशेष नौ टीमों का गठन किया गया था, पुलिस ने दोनों भाइयों की तेलंगाना के नक्सली इलाके से गिरफ्तारी की है।Full View

Similar News