अदालत के कटघरे से कूद कर चोरी का आरोपी फरार- पेशी के लिए कोर्ट में..
फरार हुए चोर की तलाश में पुलिस अब दौड़ धूप कर रही है।।।
लखनऊ। पेशी पर लाया गया चोरी का आरोपी कटघरे से कूदकर फरार हो गया। बिहार के नालंदा के रहने वाले चोर के फरार होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। फरार हुए चोर की तलाश में पुलिस अब दौड़ धूप कर रही है।।।
बृहस्पतिवार को वर्ष 2019 में चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए बिहार के नालंदा के रहने वाले राहुल राज उर्फ आर्यन को रिजर्व पुलिस लाइन से कचहरी में पेशी के लिए लाया गया था।
पुलिस हेड कांस्टेबल अजय कुमार और कांस्टेबल सूरज यादव उसे रिजर्व पुलिस लाइन से लेकर जेएमएम कोर्ट पहुंचे थे। पेशी के दौरान कचहरी में मौजूद भीड़ का फायदा उठाते हुए आरोपी कटघरे से कूद कर फरार हो गया।
लॉकअप प्रभारी हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह ने 2:40 पर आरोपी हो के फरार होने की जैसे ही सूचना दी, वैसे ही पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।
शुरुआती जांच में सामने आया कि पुलिस कर्मियों की लापरवाही की वजह से आरोपी कटघरे से कूद कर फरार हुआ है।