बड़ा ट्रेन हादसा-चलती मालगाड़ी के डिब्बे नदी में गिरे- कई बेपटरी हुए

ट्रैक पर आ रही सीमेंट से भरी मालगाड़ी अचानक हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पुल से नीचे नदी में जाकर गिर गए

Update: 2025-12-28 05:23 GMT

पटना। ट्रैक पर आ रही सीमेंट से भरी मालगाड़ी अचानक हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पुल से नीचे नदी में जाकर गिर गए, जबकि दो डिब्बे पुल पर ही ट्रेन से निकलकर अलग हो गए। हादसा होते ही रेल विभाग में चारों तरफ हड़कंप मच गया। हादसे की वजह से रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। बिहार के जमुई जिले के जसीडीह -झाझा मुख्य रेल खंड पर शनिवार को आधी रात के करीब हुए बड़े ट्रेन हादसे में सीमेंट लादकर ले जा रही मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। मालगाड़ी के तीन डिब्बे बंधुआ नदी में गिर गए। यह हादसा जसीडीह- झझवा मुख्य रेलखंड के मध्य टेलवा बाजार हाल्ट के पास बंधुआ नदी पर स्थित पुल संख्या 676 पर हुआ। बताया जा रहा है कि जसीडीह की तरफ से चलकर अप ट्रैक पर आ रही सीमेंट से भरी यह मालगाड़ी अचानक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मालगाड़ी के तीन डिब्बे पुल से नीचे नदी में गिर गए, जबकि दो डिब्बे पुल पर ही ट्रेन से निकालकर अलग हो गए।

इस दौरान मालगाड़ी के एक दर्जन डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ते हुए जसीडीह-झाझा मुख्य रेल मार्ग की डाउन पटरी तक पहुंच गए।मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अफसरों ने संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को देर रात ही मौके की तरफ रवाना कर दिया। रेल मार्ग के डाउन ट्रैक पर मालगाड़ी के डिब्बे आ जाने के कारण इस मार्ग पर रात 12:00 से रेल गाड़ियों का आवागमन बाधित है।रेलवे के कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं।

Tags:    

Similar News