थाने के बाथरूम में टीशर्ट की इलास्टिक से लगाया फंदा- किया सुसाइड

अधिकारियों ने मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Update: 2025-09-11 12:27 GMT

कानपुर। गला दबाकर बुआ की हत्या का प्रयास किए जाने के मामले में गिरफ्तार कर लाये गए युवक ने थाने के बाथरूम में शर्ट की इलास्टिक से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक के सुसाइड से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बृहस्पतिवार को कानपुर के रावतपुर थाने में बुआ की गला घोटकर हत्या करने के प्रयास के मामले में गिरफ्तार करके लाये गए 35 वर्षीय दिनेश उर्फ गुड्डू ने थाने के बाथरूम में शौच जाने का बहाने टी-शर्ट के इलास्टिक से फांसी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी है।

डीसीपी वेस्ट दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया है कि काकादेव कच्ची मडैया जयप्रकाश नगर निवासी 35 वर्षीय दिनेश उर्फ गुड्डू शटरिंग का काम करता था। मां की मौत के बाद वह अपनी बुआ रेनू के घर एक साल पहले रहने के लिए आ गया था।

रेनू के बेटे सिद्धार्थ ने बताया है कि दिनेश शराब पीने का आदी हैं और नशे में धुत्त होकर आए दिन वह विवाद करता था। जिस पर उसके पिता पप्पू ने एक साल पहले उसे घर से निकाल दिया था।

डीसीपी ने बताया है कि बुधवार की देर रात दिनेश नशे में धुत्त होकर बुआ के घर पहुंचा था, जिसका विरोध किए जाने पर उसका बुआ के साथ विवाद हो गया था। जिस पर देर रात गुड्डू ने लोहे के तार से बुआ का गला घोटकर हत्या करने का प्रयास किया।

बुआ की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन सवेरे के समय उसे रावतपुर थाने में लेकर पहुंचे, जहां पुलिस कर्मियों ने उसे हवालात में बंद कर दिया।

सवेरे शौच क्रिया जाने की बात कहे जाने पर थाने में तैनात पुलिस कर्मी उसे लेकर बाथरूम पहुंचे, जहां उसने दरवाजा बंद कर टी-शर्ट की इलास्टिक से लोहे की चौखट से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।Full View

Tags:    

Similar News