जेल में हुआ बाप बेटे का मिलन- फल सब्जियां मिठाई लेकर पहुंचे अब्दुल्ला

टमाटर आदि सब्जी के अलावा मिठाइयां तथा अन्य सामान लेकर पहुंचे थे।

Update: 2025-09-11 12:03 GMT

सीतापुर। जिला कारागार में बंद पिता से मुलाकात करने के लिए पहुंचे अब्दुल्ला आजम की पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के साथ मुलाकात हुई। जेल में दाखिल हुए पूर्व विधायक की तकरीबन सवा घंटे तक अपने पिता के साथ बातचीत हुई।

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान से मिलने के लिए उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोपहर के समय सीतापुर जेल पहुंचे।


तकरीबन 12:30 बजे जेल में दाखिल हुए अब्दुल्ला आजम के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता युसूफ मलिक और अनवार हुसैन भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान अब्दुल्ला आजम अपने पिता के लिए लौकी, टमाटर आदि सब्जी के अलावा मिठाइयां तथा अन्य सामान लेकर पहुंचे थे।

जेल परिसर में मीडिया से की गई बातचीत के दौरान अब्दुल्ला आजम ने बताया कि वह एक बेटे के तौर पर अपने पिता के साथ मुलाकात करने के लिए आए हैं, यह कोई राजनीति का विषय नहीं है।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए राजनीति से संबंधित सवालों के जवाब से पूरा किनारा किया।Full View

Tags:    

Similar News