ऑपरेशन सवेरा-10 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार-कैंटर भी..
ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने तकरीबन 10 लाख रुपए की कीमत के गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रखने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने तकरीबन 10 लाख रुपए की कीमत के गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से नशे के सामान की तस्करी में प्रयोग कैंटर भी बरामद किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह की अगवाई में थाना बुढ़ाना कोतवाली पर बड़ी सुभाष अत्री के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मोहित तेवतिया, सब इंस्पेक्टर गुलाब तिवारी, सब इंस्पेक्टर मयंक प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार की टीम ने बुढ़ाना खतौली मार्ग पर चेकिंग के दौरान केंटर सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बुढाना कोतवाली पुलिस द्वारा नशा तस्कर की यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब पुलिस ऑपरेशन सवेरा अभियान के दौरान खतौली- बुढ़ाना मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान सड़क पर आते दिखाई दिए कैंटर को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया।कैंटर की तलाशी लिए जाने पर उसके अंदर से 20 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख होना बताई गई है।
पुलिस ने कैंटर सवार नशे के सौदागर थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा के रहने वाले 40 वर्षीय रविंद्र उर्फ नोमन पुत्र रामपाल कश्यप को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गांजे की तस्करी में इस्तेमाल किये जा रहे कैंटर को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल ने बताया है कि पकड़े गए तस्कर से की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करता है और वह लोग हरियाणा के पानीपत से कंबल आदि भरकर उड़ीसा बेचने जाते हैं और वहां से सस्ते दामों में गांजा खरीद कर उसे कपड़ों में छुपा कर लाने के बाद यहां आकर उसे ऊंचे दामों में बेच देते हैं।