नए साल के हुड़दंग को लेकर सख्त हुए एसएसपी ने दी यह बड़ी वार्निंग
उत्सव के दौरान पड़ोसियों, बुजुर्गों, विशेष कर बीमार व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने नव वर्ष आगमन की जनपद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए लोगों से अपील की है कि वह नए साल का उत्सव सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाये। नए साल के जश्न के नाम पर हुडदंगियों का हुड़दंग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और स्टंट बाज़ों तथा हुडदंगियों की जमकर खबर ली जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने नववर्ष 2026 के आगमन पर जनपद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए नए वर्ष के जश्न को शालीनता और मर्यादा में रहकर मनाने का आग्रह करते हुए कहा है कि उत्सव के दौरान पड़ोसियों, बुजुर्गों, विशेष कर बीमार व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नए साल के जश्न के नाम पर तेज आवाज वाले डीजे या संगीत के शोर शराबे से बचने और ध्वनि प्रदूषण के नियमों का पालन करने की सलाह देते हुए कहा है कि नये साल के जश्न के नाम पर हुड़दंग को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें नहीं फैलाने और उन पर विश्वास नहीं करने की अपील करते हुए जनपद वासियों से कहा है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु व्यक्ति या अराजक गतिविधि की सूचना डायल 112 अथवा नजदीकी पुलिस थाने को दे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार अपनाने पर जोर देते हुए बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वर्दीधारी पुलिस के साथ सादे कपड़ों में भी पुलिस की टीम में इस दौरान पेट्रोलिंग करेंगी।
उन्होंने जनता से सहयोग करने और आपसी सद्भाव बनाए रखने का भी आग्रह किया है।