पार्क के पीछे मर्डर- चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट

लहूलुहान हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Update: 2025-12-31 06:54 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में पार्क के पीछे अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत चाकू से प्रहार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया है। लहूलुहान हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 30 और 31 दिसंबर की दरमियानी रात पीएस शास्त्री पार्क के पीछे अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत शास्त्री पार्क बुलंद मस्जिद इलाके में रहने वाले 33 वर्षीय वसीम पुत्र हशमत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है।

मर्डर की वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में पता चला कि मौत का निवाला बने युवक को डीडीए पार्क के पीछे चाकू मारा गया था।

 मौके पर हुए शोर शराबे को सुनकर इकट्ठा हुए आसपास के लोग लहूलुहान हुए युवक को जेपीसी हॉस्पिटल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किये है।

 पुलिस का कहना है कि मर्डर की इस वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है।

Tags:    

Similar News