नए साल से पहले ट्रैफिक पुलिस की सख्ती-1 दिन में करीब 24000 चालान

चलाए गए सख्त चेकिंग अभियान के दौरान तकरीबन 24000 गाड़ियों के चालान काटकर संबंधित के हाथ में थमाए गए हैं।

Update: 2025-12-29 10:31 GMT

नई दिल्ली। नए साल के जश्न से पहले राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाए गए सख्त चेकिंग अभियान के दौरान तकरीबन 24000 गाड़ियों के चालान काटकर संबंधित के हाथ में थमाए गए हैं।

राजधानी दिल्ली में नए साल का जश्न शुरू होने से पहले यातायात पुलिस की ओर से शहर भर में चलाए गए सख्त चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर एक दिन के भीतर कुल 23985 चालान काटे गए हैं।

सोमवार को अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर काटे गए 23985 चालानों में से 19227 चालान ओवर स्पीडिंग और रेड लाइट जंप करने के मामलों में किए गए हैं।

अधिकारियों की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अलग-अलग इलाकों में की गई विशेष जांच के दौरान दारू पीकर गाड़ी चलाने पर 226 लोगों के चालान किए गए हैं। इस अभियान के दौरान खतरनाक ड्राइविंग के 86, हेलमेट बगैर 2194, ट्रिपल राइडिंग के 266, गलत दिशा में मुंह उठाकर गाड़ी चलाने के 1941 और काली फिल्म लगाने पर 45 गाड़ियों के चालान काटे गए हैं।

Tags:    

Similar News