अनुशासन सुदृढ़ करने को SSP ने पुलिस लाइन में लिया अर्दली रूम
अनुशासन बनाए रखने और विभाग की कार्य प्रणाली सुदृढ़ रखने को रिजर्व पुलिस लाइन में अर्दली रूम लिया।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अनुशासन बनाए रखने और विभाग की कार्य प्रणाली सुदृढ़ रखने को रिजर्व पुलिस लाइन में अर्दली रूम लिया।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की ओर से रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अर्दली रूम आयोजित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अर्दली रूम के दौरान पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं के अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया गया और उनके रखरखाव, अद्यतन स्थिति एवं कार्य प्रणाली की समीक्षा की ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान संबंधित शाखा प्रभारियों एवं कर्मचारियों को अभिलेखों को व्यवस्थित तरीके से अद्यतन स्थिति एवं नियमों के अनुरूप रखने के निर्देश दिए। साथ ही कामकाज में पारदर्शिता, पत्रावलियों के समयबद्ध निस्तारण एवं विभागीय नियमों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने, दफ्तरी कामकाज में लापरवाही नहीं बरतने और जनहित से जुड़े कामकाज को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
एसएसपी के अर्दली रूम के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध इंदू सिद्धार्थ, प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह समेत पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।