बरेली बवाल के दो आरोपियों का एनकाउंटर- इदरीस व इकबाल को लगी गोली
एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया है।
बरेली। आई लव मोहम्मद के मामले को लेकर मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने के दौरान महानगर में हुए बवाल के मामले में लगातार एक्शन में चल रही बरेली पुलिस ने दो और आरोपियों को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बवालियों के कब्जे से पुलिस से लूटी गई सरकारी एंटी रायट गन, अवैध तमंचे, कारतूस दो मोबाइल तथा एक बाइक बरामद की गई है।
बुधवार को जनपद की मीरगंज थाना पुलिस ने बरेली में हुए बवाल के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपियों को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट किए गए इदरीश एवं इकबाल के कब्जे से पुलिस से लूटी गई सरकारी एंटी रायट गन, अवैध तमंचे, कारतूस तथा दो मोबाइल एवं एक बाइक बरामद की गई है।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब इदरीश और इकबाल हथियार बेचने के लिए मीरगंज जा रहे थे। इसी दौरान चेकिंग कर रही पुलिस से दोनों की मुठभेड़ हो गई। रोकें जाने पर मौके से गोलियां चला कर भागने की कोशिश कर रहे दोनों आरोपियों का जब पुलिस ने मुकाबला किया तो जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई। लहू लुहान होकर गिरे दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।