बिना गार्ड ट्रैक पर दौड़ती रही ट्रेन- निलंबित किया गया गार्ड
गार्ड से ठीक से बोला भी नहीं जा रहा था और जब यात्रियों ने उससे पूछताछ शुरू की तो वह कोई जवाब नहीं दे सका।;
शामली। राजधानी दिल्ली से चलकर शामली आ रही ट्रेन लापरवाही का शिकार हो गई। ट्रेन का गार्ड नशे में धुत्त होकर गाड़ी में पड़ा रहा और ट्रेन तकरीबन 15 किलोमीटर तक बगैर किसी निगरानी के दौड़ती रही। मामला उजागर होने के बाद नशेबाज गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है।
दिल्ली- सहारनपुर रुट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रविवार को राजधानी दिल्ली से शामली के लिए रवाना हुई थी। अलावलपुर इदरीशपुर हाल्ट के पास ट्रेन जब सुनसान जंगल में अचानक रुक गई तो ट्रेन के ट्रैक पर खड़े रहने से आशंकित हुए पैसेंजर मामला जानने के लिए नीचे उतरे। जब वह गार्ड के केबिन तक पहुंचे तो ट्रेन का गार्ड सुभाष चंद्र फर्श पर शराब की बोतल के साथ बेसुध हुआ पड़ा था, गार्ड से ठीक से बोला भी नहीं जा रहा था और जब यात्रियों ने उससे पूछताछ शुरू की तो वह कोई जवाब नहीं दे सका।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो पैसेंजर ने बनाकर जब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो रेलवे की लापरवाही को उजागर करने वाले वीडियो के वायरल होते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त ट्रेन में तकरीबन 500 से अधिक पैसेंजर सफर कर रहे थे, मामले का संज्ञान लेते हुए रेल विभाग ने नशेबाज गार्ड को सस्पेंड कर दिया है।