जमीनी विवाद में हिंसा- कप्तान ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित

उन्होने बताया कि एक आरोपी हौसला प्रसाद घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।;

Update: 2025-07-07 14:36 GMT

रायबरेली। जिले के चंदापुर इलाके में जमीन के विवाद में महिला की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी को भी चोट आयी है और उसका भी इलाज लखनऊ में चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि चंदापुर के लामी गांव में बीते दिनों दो पक्षों में मकान निर्माण को लेकर मारपीट हुई थी जिसमे एक पक्ष रविन्द्र कुमार की बहन सुनीता घायल हो गयी और रविवार को अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी। उन्होने बताया कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर अन्य पक्ष के आठ लोगो को आरोपी बनाया गया है जिसमे तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। उन्होने बताया कि एक आरोपी हौसला प्रसाद घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी को भी चोट आयी है और उसका भी इलाज लखनऊ में चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी इलाज के बाद की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानाध्यक्ष चंदापुर प्रशांत द्विवेदी को कार्य मे शिथिलता बरतने के आरोप में आज निलंबित किया गया है।

Tags:    

Similar News