ट्रक के पलटने से तीन लोगों की मौत- दर्जनों लोग हुए घायल

निजी रेडियो स्टेशन मोसाइक एफएम ने यह जानकारी दी है।;

Update: 2025-08-24 08:50 GMT

ट्यूनिस, दक्षिण-पूर्वी ट्यूनीशिया में एक ट्रक के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गए है। निजी रेडियो स्टेशन मोसाइक एफएम ने यह जानकारी दी है।

नागरिक सुरक्षा विभाग के एक सूत्र ने रेडियो को बताया कि यह दुर्घटना दक्षिण-पूर्वी प्रांत स्फ़ैक्स के शोकात इलाके में हुई।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शनिवार दोपहर एक शादी समारोह के लिए लोगों को ले जा रहे ट्रक के पलट जाने से यह हादसा हुआ।

नागरिक सुरक्षा इकाइयों और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं ने तुरंत पीड़ितों को अस्पताल पहुँचाने के लिए कई एम्बुलेंस भेजीं। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुयी है।Full View

Tags:    

Similar News