पाकिस्तान हैंडल से धमकी- आज शाम 4:00 बजे ब्लास्ट- रोक सके तो रोक ले

धमकी को लेकर राज्य के सभी जनपदों में अलर्ट कर दिया गया है।

Update: 2025-09-12 07:03 GMT

पटना। पाकिस्तानी हैंडल से बिहार में बम ब्लास्ट की धमकी देते हुए लिखा गया है कि 12 सितंबर यानी आज शाम 4:00 बजे बिहार में बम ब्लास्ट होंगे। शासन प्रशासन इसे रोक सके तो रोक ले। धमकी को लेकर राज्य के सभी जनपदों में अलर्ट कर दिया गया है।

बिहार में चल रही विधानसभा चुनाव की गतिविधियों के बीच पाकिस्तानी हैंडल से एक्स पर बिहार पुलिस को चुनौती देते हुए कहा गया है कि 12 सितंबर की 4:00 बजे बिहार में सार्वजनिक स्थानों पर बम ब्लास्ट होंगे।


बिहार पुलिस मुख्यालय को चौधरी असद नाम के एक हैंडल से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से भेजे गए इस धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि 12 सितंबर को शाम 4:00 बजे बिहार में बम ब्लास्ट होंगे, पुलिस को चुनौती देते हुए कहा गया है कि वह इन बम धमाकों को रोक सके तो रोक ले।

सोशल मीडिया एक्स के जिस हैंडल से बिहार में बम धमाकों की धमकी दी गई है वह हैंडल पाकिस्तान के तहरीक ए लब्बैक नाम के संगठन से जुडा होना बताया जा रहा है।

इस धमकी के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी किया गया है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने विधिवत चिट्ठी जारी कर सभी सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर सतर्कता बरतने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है।

पुलिस अधीक्षकों को सभी प्रमुख स्थानों पर बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वायड से सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News