सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को फिर लगाया ठिकाने- मुठभेड़ में किया ढेर
एक करोड रुपए के इनामी नक्सली बालकृष्ण समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया था।
बीजापुर। सुरक्षा बलों ने आज हुए एनकाउंटर में दो नक्सलियों को मार गिराया है, मुठभेड़ में ढेर किए गए दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जनपद के मैनपुर थाना क्षेत्र के मटाल पहाड़ी के जंगल में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने मुकाबला कर रहे दो नक्सलियों को मार गिराया है।
सवेरे के समय दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में ढेर हुए दोनों नक्सलियों के शव पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद कर लिए है। सुरक्षा बलों के जवानों ने मौके से 303 राइफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने आज हुई मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया है कि सुरक्षा बलों ने आज एक बार फिर से नक्सलवाद के खिलाफ की गई कार्यवाही में दो नक्सलियों को मार गिराया है।
उल्लेखनीय है कि आज हुए एनकाउंटर से पहले बृहस्पतिवार को गरियाबंद जनपद में सुरक्षा बलों के जवानों ने एनकाउंटर के दौरान एक करोड रुपए के इनामी नक्सली बालकृष्ण समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया था।
इन सभी नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं।